दिल्ली नगर निगम में अध्यापकों की भर्ती 2011
दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) द्वारा शासकीय विद्यालयों में प्राथमिक और नर्सरी स्तर की कक्षाओं में शिक्षकों की नियुक्तियों हेतु निम्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं-
पद का नाम और रिक्तियां:
1- प्राथमिक शिक्षक- 1370 पद
2- प्राथमिक शिक्षक उर्दू- 23 पद
3- प्राथमिक शिक्षक तमिल- 1 पद
4- प्राथमिक शिक्षक बंगाली- 10 पद 5- नर्सरी शिक्षक- 215 पद (केवल महिलाओं के लिए)
आयुसीमा: 40 वर्ष
आवेदन हेतु अंतिम तिथि: 8-09-2011
विस्तृत विवरण हेतु यहां जायें http://111.93.47.76:8080/hrms/control/portalView