मंगलवार, 11 अक्टूबर 2011

म.प्र. वि‍धिक सेवा प्राधिकरण में अधिकारी भर्ती 2011

मध्‍यप्रदेश राज्‍य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर ( Madhya Pradesh State Legal Service Authority ) द्वारा विधिक सेवा प्रवर्ग के अधिकारियों की नियुक्ति हेतु इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं-


पद नाम: विधिक सेवा अधिकारी

रिक्तियां: 26

शैक्षणिक योग्‍यता: विधि स्‍नातक

वेतनमान: 9300-34800/-, ग्रेड पे 4200/-

आयु-सीमा: दिनांक 1.1.2011 को 21 से 35 वर्ष

आवेदन हेतु अंतिम तिथि: 30-10-2011

विस्‍तृत जानकारी हेतु यहां जायें: http://www.mphighcourt.nic.in/vacancy_01_10_11_1.pdf

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु यहां http://www.mponline.gov.in अथवा यहां http://www.mphighcourt.nic.in क्लिक करें

4 comments:

virendra sharma ने कहा…

Thanks for this update and for original satire "definition of Hindi abuses".

virendra sharma ने कहा…

गाली शब्द की अति मौलिक व्यंग्य परक परिभाषा आपने दी है .मजा आ गया .

कुमार राधारमण ने कहा…

पात्र उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें।

अभिषेक मिश्र ने कहा…

Mahtawapurn pryas hai aapka.