बुधवार, 21 सितंबर 2011

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग सहायक वन संरक्षक परीक्षा 2011

राजस्‍थान राज्‍य लोक सेवा आयोग द्वारा वन विभाग में सहायक वनसंरक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं.


पद का नाम: सहायक वन संरक्षक

पद संख्‍या: 33

आयु सीमा: 1 जनवरी 2012 को न्‍यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष

वेतनमान: 15600- 39100 ग्रेड पे- 5400

शैक्षणिक योग्‍यता:
1- इच्‍छुक उम्‍मीदवार किसी भी मान्‍यता-प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से इनमें से किसी भी विषय के साथ विज्ञान में स्‍नातक होना चाहिए: जंतुविज्ञान, वनस्‍पति-विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, भूविज्ञान, गणित; अथवा कृषि या इंजीनियरिंग में स्‍नातक उपाधि

2- हिन्‍दी का व्‍यवहारिक ज्ञान और राजस्‍थानी संस्‍कृति का ज्ञान

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 अक्‍टूबर 2011 के रात 12 बजे तक

अधिक विवरण के लिए देखें: http://rpsc.gov.in/Adv_ACF11_12_20_09_11.pdf

ऑनलाइन आवेदन करते के लिए यहां जायें: http://rpsconline.rajasthan.gov.in