गुरुवार, 22 सितंबर 2011

नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन में डिप्‍लोमा ट्रेनी भर्ती 2011

नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन (NTPC) द्वारा विभिन्‍न क्षेत्रों में चल रहे अपनी परियोजनाओं में काम करने हेतु डिप्‍लोमा इंजीनियर्स की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं-


पद नाम: डिप्‍लोमा ट्रेनी

पद संख्‍या:
उत्‍तरी क्षेत्र- 48 पद
पश्चिमी क्षेत्र- 52 पद
पूर्वी क्षेत्र- 27 पद
राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र- 24 पद
दक्षिण क्षेत्र- 15 पद
पश्चिमी क्षेत्र2- 94 पद
पूर्वी क्षेत्र2- 16 पद

आयु-सीमा: दिनांक 10-10-2011 को अधिकतम 27 वर्ष

शैक्षणिक योग्‍यता: न्‍यूनतम 70 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा

आवेदन हेतु अंतिम तिथि: 10-10-2011

विस्‍तृत विवरण हेतु यहां जायें: http://diploma.ntpccareers.net