गुरुवार, 22 सितंबर 2011

राजस्‍थान लोक सेवा आयोग शीघ्रलिपिक प्रतियोगी परीक्षा 2011

लोक सेवा आयोग राजस्‍थान द्वारा राजस्‍थान सरकार के विभिन्‍न विभागों में भर्ती के लिए आयोजित शीघ्रलिपिक संयुक्‍त प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं..


पद का नाम: शीघ्रलेखक

रिक्तियां: शासन सचिवालय में सीधी भर्ती हेतु 50, मंत्रालय के कर्मचारियों हेतु 50 और अन्‍य अधीनस्‍थ कार्यालयों हेतु 506

आयु-सीमा: 18 से 35 वर्ष दिनांक 1 जनवरी 2012 को

वेतनमान: 9300- 34800, ग्रेड पे- 3200

आवेदन हेतु अंतिम तिथि: 5-10-2011

विस्‍तृत विवरण हेतु यहां जायें- http://rpsc.gov.in/Advt_EC6_Steno_11_12_06_09_11.pdf
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां जाएं- http://rpsconline.rajasthan.gov.in/